आयुष्मान भारत सुविधा उपलब्ध

आयुष्मान भारत योजना – विवेक मेमोरियल हॉस्पिटल, इंदौर (म.प्र.) विवेक मेमोरियल हॉस्पिटल, इंदौर में अब आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत चयनित मरीजों को निःशुल्क उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस योजना का उद्देश्य गरीब, कमजोर और जरूरतमंद परिवारों को बिना आर्थिक बोझ के बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है।

हमारे अस्पताल में निम्नलिखित विशेष चिकित्सा सेवाएं आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध हैं:

  • हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक) विशेष उपचार:
    • घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण (Joint Replacement)
    • हड्डियों के फैक्चर का उन्नत इलाज
    • लिम्ब्स की दूरबीन पद्धति से सर्जरी (Minimal Invasive Surgery)
  • न्यूरो रोग विशेष उपचार:
    • ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की हड्डी की टीबी व कैंसर
    • सिर व रीढ़ की हड्डी में जन्मजात विकृति
    • मस्तिष्क में खून की नस फटना (Aneurysm)
    • नसों का दबना एवं जटिल न्यूरोलॉजिकल समस्याएं
  • मूत्र रोग (Urology) विशेष उपचार:
    • नेफ्रेक्टोमी (Kidney Removal Surgery)
    • पेशाब की नली में पथरी/रुकावट
  • कैंसर रोग विशेष उपचार:
    • कैंसर की सर्जरी (Onco Surgery)
    • कॉम्प्लेक्स कैंसर ऑपरेशन